डॉ. थपलियाल के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर खुशी
चमोली
भलसो ग्राम पंचायत के उपग्राम थापली निवासी डॉ. प्रकाश थपलियाल को अधीनस्त सेवा चयन आयोग का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर गैरसैंण प्रखड़ में खुशी का माहौल है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाने पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है। उपग्राम थापली के डॉ.प्रकाश थपलियाल अभी तक अधीनस्त सेवा चयन आयोग में बतौर सदस्य थे। पूर्व में आकाशवाणी के निदेशक पद पर रह चुके हैं डॉ. थपलियाल आदि बदरी मंदिर समूह के तीर्थ पुरोहित भी हैं। उनके कार्यवाहक अध्यक्ष बनने पर विधायक अनिल नौटियाल, पूर्व विधायक सुरेन्द्र नेगी, क्षेपंस नवीन बहुगुणा, सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र चाकर, बसंत शाह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।