छात्रों के बीच वार्तालाप से ही शिक्षण प्रभावी बनेगा: भारद्वाज
श्रीनगर गढ़वाल
कारगिल शहीद कुलदीप सिंह राइंका खण्डाह में चल रहे दो दिवसीय नामिका निरीक्षण का स्कूली छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन हो गया। नामिका निरीक्षण के दौरान विद्यालय के कक्ष-कक्षा में पढ़ाने के तौर तरीके, विद्यालय के अभिलेखों की जांच पड़ताल, विद्यालय के विभिन्न कक्ष-कक्षाओं के टीएलएम शिक्षण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पहुंचे सीईओ डॉ. आनंद भारद्वाज ने कहा कि राइंका खंडाह में विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय में शिक्षण कार्यो में उत्कृष्ट कार्य किये है। कहा कि विद्यालयों में छात्रों से आपसी वार्तालाप के साथ ही अत्यधिक प्रश्न पूछे जाने चाहिए। इससे कक्षा-कक्ष का शिक्षण कार्य अत्यधिक प्रभावी बनेगा। उन्होंने स्कूल का शैक्षणिक वातावरण एवं एनसीसी वाटिका को खूब प्रशंसा की। इस मौके पर बीईओ अश्वनी रावत ने कहा कि नामिका निरीक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वागीर्ण विकास करना है। इस मौके पर प्रधानाचार्य आरपी किमोठी, नामिका दल प्रभारी सरोप सिंह मेहरा, प्रवेश चमोली, पदीप बिष्ट, भारतमणि नैथानी, प्रशासनिक अधिकारी सीताराम पोखरियाल, भगवती प्रसाद गौड़, एनएसएस प्रभारी कुंज बिहारी आदि ने अपने विचार रखे। विद्यालय के प्रवक्ता संतोष पोखरियाल, प्रभारी प्रधानाचार्य विक्रम सिंह नेगी, राजवीर बिष्ट आदि शिक्षकों ने कार्यक्रम के सफल संचालन में बेहतर सहयोग रहा। कार्यक्रम में गोविंद नथवान, केवी सकलानी, बीपी गौड़, जसपाल बिष्ट, दलवीर शाह, हेमचंद मंमगाई, लक्ष्मी सेन, अनीता मेवाड़, नीलम पुरी, कपिल मुयाल, नरेन्द्र रावत, हंसाधर नौटियाल, राकेश रूडोला आदि मौजूद थे।