डाकपत्थर चौकी पुलिस ने बाड़वाला में नशे के खिलाफ रैली निकाली
विकासनगर
डाकपत्थर चौकी पुलिस ने बाड़वाला में ग्रामीणों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को गांव में सार्वजनिक तौर पर नशे का सेवन करने वालों की सूचना थाने में देने की सलाह दी। बाड़वाला चौक से शुरू हुई रैली चीलियो मार्ग, राजावाला समेत सभी आवासीय बस्तियों में निकाली गई। रैली में शामिल चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गुसाई ने कहा कि एक स्वस्थ और ताकतवार इंसान नशे से हमेशा दूर रहकर समाज के विकास के लिए कार्य करता है। जबकि नशे से ग्रसित व्यक्ति तनाव में रहने लग जाता है, जिससे उसे मानसिक परेशानियां घेर लेती हैं। लिहाजा हमें नशे से दूर रहना चाहिए। नशा हमारे समाज का अंग नहीं है, नशे का आदी व्यक्ति समाज में अपराधों को बढ़ावा देता है। उन्होंने बताया कि नशा करने वाले व्यक्ति का सामाजिक मान सम्मान भी ना के बराबर होता है। ग्राम प्रधान अरुण खत्री ने कहा कि गांव में सार्वजनिक तौर पर नशा करने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने युवाओं और बच्चों को भी अपने घरों में नशे के खिलाफ आवाज उठाने की सलाह दी। कहा कि नशा मुक्त पंचायत की स्वस्थ और समृद्ध पंचायत बनेगी। रैली में नारायण ठाकुर, हरि बहादुर, निर्मल, नारू, विष्णु, विजयपाल चौहान, देवेंद्र, जयपाल, बॉबी बड़वाल, सोनू, मोहन आदि शामिल रहे।