यंग लीडरशिप के लिए डा. अमित गुप्ता को सम्मानित किया
ऋषिकेश।
सीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के चेयरमैन डा. अमित गुप्ता को साउथ एंड ईस्ट एशिया फाउंडेशन ने सम्मानित किया है। उन्हें समाजसेवा के क्षेत्र में यंग लीडरशिप के लिए सम्मानित किया गया है। सीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के संस्थापक अध्यक्ष डा. आरके गुप्ता ने डा. अमित गुप्ता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि डा. अमित गुप्ता समाज सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं और भविष्य में भी समाज सेवा के कार्य और अधिक सेवाभाव से करते रहेंगे। संस्थान के निदेशक प्रधानाचार्य डा. हिमांशु ऐरन ने कहा कि बीती शुक्रवार को नई दिल्ली में साउथ एंड ईस्ट एशिया फाउंडेशन ने सम्मान समारोह आयोजित कर चेयरमैन डा. अमित गुप्ता को सम्मानित किया है। संस्थान दंत चिकित्सा के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी समाज सेवा के कार्यों के लिये हमेशा तत्पर रहता है। उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में भी निशुल्क दन्त चिकित्सा शिविरों का लगातार आयोजन किया जाता है। इस दौरान कार्यकारी निदेशक अजय गर्ग, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर विवेक संग, डायरेक्टर डा. अनिरुद्ध सिंह, उप प्रधानाचार्य डा. प्रेम प्रकाश आदि ने भी बधाई दी।