झबरेड़ा में एक दर्जन से अधिक पशुओं की मौत
रुड़की।
पशुओं में बीमारी के प्रकोप को चलते बारह से अधिक पशुओं की मौत हो गई। पशुओं के बीमार होकर मरने से पशु पालक परेशान हैं।कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र में पशुओं में मुंहपका खुरपका बीमारी का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। इस बीमारी से कस्बा झबरेड़ा, भक्तोवाली तथा सैदपुरा गांव में ही लगभग बारह से अधिक पशुओं की मौत हो गई है। पशु पालक और किसान ग्राम भक्तोवाली निवासी रणवीर सिंह, झबरेड़ा निवासी सुखपाल सिंह, सैदपुरा निवासी प्रदीप कुमार आदि का कहना है कि उनके पशुओं में खुरपका, मुंहपका रोग हो गया था। उन्होंने सरकारी व निजी डॉक्टरों से पशुओं का इलाज कराया। लेकिन वह अपने पशुओं को नहीं बचा सके। मरने वाले पशुओं में कई दुधारू गाय भी शामिल थी। कस्बा में स्थित पशु चिकित्सालय में कार्यरत पशु चिकित्सक डॉ. रविंद्र कुमार का कहना है कि कस्बा क्षेत्र में मुंहपका, खुरपका बीमारी पशुओं में फैल रही है। वैक्सीन आते ही पशुओं को लगाई जाएगी।