डेंगू से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जाएं: लालचंद शर्मा
देहरादून
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून को पत्र भेजा है। अवगत कराया कि महानगर देहरादून के अंतर्गत कोरोना महामारी के बाद डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। देहरादून में ही लगातार डेंगू के काफी मामले आ रहे हैं। लालचंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि अस्पतालों में उचित व्यवस्था बनाई जाए, ताकि मरीज को आसानी से बेड मिल जाए। साथ ही प्लेटलेट्स को लेकर ऐसी व्यवस्था बनायी जाए, जिससे आसानी से प्लेटलेट्स मिल सके। बेड के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर बड़े स्तर पर फॉगिंग अभियान चलाया जाए। डेंगू का लार्वा नष्ट करने के लिए डेंगू ग्रस्त इलाकों में स्प्रे से छिड़काव किया जाए।