मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
ऋषिकेश
राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें हरिद्वार डिवीज़न और राजाजी टाइगर रिजर्व के 38 प्रतिनिधियों ने शिरकत की। बुधवार को इंडो जर्मन डेवलपमेंट कारपोरेशन ने दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। मोतीचूर रेंज अधिकारी आलोकी ने कहा कि कार्यशाला में मानव और वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इसमें पार्क क्षेत्र के समीप बढ़ते जनसंख्या घनत्व, वन्यजीवों के लिए घटते संसाधन, वन व वन्यजीव सुरक्षा में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों और उनके इस्तेमाल करने के बारे में जानकारियां दी गईं। प्रशिक्षण देने वालों में जीआइजेड के संयोजक विमर्श शर्मा, तमाली मंडल, डॉ. बांके विहारी, संदीप शर्मा शामिल रहे। मौके पर प्रमोद ध्यानी, डॉ. राकेश नौटियाल, सुरेश जोशी, मनोज चौहान, फरमान अली आदि उपस्थित रहे।