व्यापक ऑनलाइन पाठ्यक्रम मूक विषय पर हुई एक दिवसीय कार्यशाला
ऋषिकेश
श्री देव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश एवं शिक्षा मंत्रालय की इकाई एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर रुड़की ने व्यापक ऑनलाइन पाठ्यक्रम मूक विषय पर कार्यशाला आयोजित की। इसमें ऑनलाइन पाठयक्रम के महत्व के बारे में बताया गया। बुधवार को राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में व्यापक ऑनलाइन पाठ्यक्रम मूक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के संयोजक प्रो. केपी सिंह चौधरी ने कार्यशाला की विस्तृत जानकारी दी। विवि परिसर के प्राचार्य प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने कहा कि मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज ने वर्तमान समय में ऑनलाइन पाठ्यक्रम शिक्षा प्रदान करने की दिशा को बदल दिया है। कला संकाय अध्यक्ष प्रो. दिनेश चंद गोस्वामी ने कहा कि ट्रेडिशनल क्लास से शुरू होते हुए शिक्षा ने दूरदर्शन क्लासेस से आगे चलकर ऑनलाइन डिजिटलाइज द्वारा नया स्वरूप ले लिया, जिसे आज हम ओपन एजुकेशन के नाम से जानते हैं। मौके पर डॉ. राजकुमार भारद्वाज, डॉ. एम रामचंद्रन, रक्षक जैन, प्रो. प्रशांत कुमार सिंह, प्रो. संगीता मिश्रा, प्रो. एपी सिंह, प्रो. हेमलता मिश्रा, प्रो. अधीर कुमार, प्रो. पूनम पाठक, प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. मुक्तिनाथ यादव, डा. पुष्पांजलि आर्या, प्रो. तेज बहादुर सिंह, डॉ. अशोक कुमार मेंदोला आदि उपस्थित रहे।