घर से मोबाइल और नगदी चोरी
देहरादून। घर में परिवार के लोगों की मौजूदगी के बीच चोर अंदर से दो मोबाइल फोन, पर्स चुरा ले गए। पर्स में 11,750 रुपये नगदी थी। इंस्पेक्टर कोतवाली विद्याभूषण नेगी ने बताया कि राकेश नेगी निवासी त्यागी रोड ने तहरीर दी। कहा कि शनिवार को तड़के चोरी की वारदात हुई। घर का दरवाजा खुला था। अंदर से चोरी की वारदात हुई। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक चोरों का पता नहीं लग पाया है।