नगर पालिका डोईवाला की बोर्ड बैठक आयोजित,  33 प्रस्तावों पर भी मुहर

ऋषिकेश। डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र में 2 करोड़ 95 लाख पांच हजार रुपये की लागत से श्मशान घाट का निर्माण होगा। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ। इसके अलावा बोर्ड ने विकास से जुड़े 33 प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई है। गुरुवार को नगर पालिका डोईवाला की अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित हुई। इसमें शमशान घाट की बाउंड्री की चाहरदीवारी का अवशेष भुगतान राज्य वित्त आयोग में प्राप्त धनराशि से किये जाने, वर्ष 2022-23 का पुनरीक्षित बजट, पालिका क्षेत्र में मकान, दुकान, होटल आदि पर चर्चा हुई। जीआईएस सर्वे कराने, स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए ओडीएफ, जीएफसी स्टार रैंकिंग के लिए एमआईएस कार्य करने के लिए एजेंसी हायर किये जाने पर विस्तार से मंथन किया गया। अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि अवस्थापना विकास योजना के अर्न्तगत शमशान घाट निर्माण का दो करोड़ 95 लाख रुपये से कराया जायेगा। इसके अलावा हिमालयन चौक से एयरपोर्ट तिराहे तक डबल आर्म लाइट के पोल लगाने के लिए दो करोड़ 28 लाख रपये की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। बैठक में वार्ड सभासद मनीष धीमान, बलविन्द्र सिंह, हिमांशु राणा, संगीता डोभाल, प्रियंका मनवाल, राजेश भट्ट, सन्दीप सिंह नेगी, प्रदीप सिंह, लक्ष्मी, रेनू देवी, गौरव मल्होत्रा, अब्दुल कादिर, तौफीक अली, शिवानी, सुनीता सैनी, सुषमा कोठारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *