200 रोगियों को नि:शुल्क दवा बांटी
पिथौरागढ़। नगर के देवसिंह मैदान में आयोजित शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी में आयुर्वेदिक विभाग ने स्टॉल लगाया। शनिवार को फार्मासिस्ट संजय रावत ने बताया कि 200 से अधिक लोगों की जांच कर नि:शुल्क दवा बांटी गई। साथ ही लोगों को आयुर्वेदिक पद्धित से इलाज के लाभ की भी जानकारी दी गई। यहां डॉ. ऊषा, डॉ. कैलास सिंह, फार्मासिस्ट भरत कोहली, हरिभूषण, बसंत कुमार आदि मौजूद रहे।