शराब के नशे में हवाई फायर करने पर पुलिस ने रिवॉल्वर जब्त करने के साथ किया मुकद्मा दर्ज
हरिद्वार। शराब पीकर पार्टी में लाइसेंसी रिवाल्वर फायर करने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मुकद्मा दर्ज करते हुए रिवॉल्वर जब्त करने के साथ पार्टी में शामिल लोगों का पुलिस एक्ट में चालान किया है। एसएसआई अंशुल अगवाल ने बताया कि बीती रात्रि ज्वालापुर रेगुलेटर पुल के पास स्थित बिजली घर में बिजली ठेकेदार व बिजली कर्मियों द्वारा पार्टी की जा रही थी। पार्टी के दौरान ठेकेदार पुलकित पुत्र वीरेंद्र निवासी झबरेडी थाना झबरेड़ा द्वारा नशे में लाईसेंसी रिवॉल्वर से हवाई फायर करने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने रिवॉल्वर को जब्त कर लिया। साथ ही आरोपी ठेकेदार के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा किया गया है। पार्टी में शामिल होकर शराब पीने व हुड़दंग मचाने पर विद्युत विभाग के कर्मचारी राजेश कुमार पुत्र मदनलाल निवासी टिबडी, वरुण पवार पुत्र सुरेंद्र पवार निवासी पथरी पावर हाउस बहादराबाद, पंकज पुत्र जगपाल निवासी उदय विहार जगजीतपुर कनखल व अमित कुमार पुत्र अरुण कुमार निवासी बहादराबाद का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया। पुलिस टीम में एसएसआई अंशुल अग्रवाल, कांस्टेबल हेमंत, रोहित, कृष्ण कुमार शामिल रहे।