सत्यापन अभियान में 45 भवन स्वामियों के चालान किए
रुड़की। पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर 45 मकान स्वामियों के किरायेदारों के सत्यापन नहीं कराने पर दस-दस हजार के चालान किए। वहीं, पुलिस ने नौ लोगों के संदिग्ध होने पर शांतिभंग में चालान किए। क्षेत्र के रायपुर, सिकंदरपुर और पुहाना में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने बाहरी लोगों के लिए सत्यापन अभियान के तहत 60 लोगों का सत्यापन किया। साथ ही, 45 मकान स्वामियों की ओर से सत्यापन नहीं कराए जाने पर 10-10 हजार का कुल 4.50 लाख के चालान किए। वहीं, सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस को किराये पर रहते हुए कुछ संदिग्ध मिले। पुलिस ने संदिग्ध होने पर नौ लोगों को शांति भंग की धाराओं गिरफ्तार किया।