उत्तरांचल प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी ने संभाला कार्यभार
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी ने रविवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। नए अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि सभी वरिष्ठ सदस्यों को साथ लेकर क्लब हित में कार्य किए जाएंगे।
रविवार को एक सादे समारोह में अध्यक्ष अजय राणा, महामंत्री विकास गुसाईं, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरबान सिंह, संयुक्त मंत्री राजीव थपलियाल, मीना नेगी, सम्प्रेक्षक मनोज जयाड़ा सदस्य कार्यकारिणी दयाशंकर पांडेय, बालम सिंह तोपवाल, प्रवीन बहुगुणा, मो. फहीम तन्हा, मंगेश कुमार, लक्ष्मी बिष्ट, विनोद पुंडीर, राम अनुज, भगवती प्रसाद कुकरेती ने कार्यभार संभाला। अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि सभी सदस्यों से क्लब हित में सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे और क्लब सदस्यों के हित में कार्य किए जाएंगे। चुनाव अधिकारी एवं क्लब के संस्थापक सदस्य डॉ. देवेंद्र भसीन ने वर्तमान कार्यकारिणी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी को कही पर भी हमारे मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी उसके लिए हम सदैव कार्यकारिणी को अपना समय देने के लिए तत्पर रहेंगे।