सिंगापुर के हे गोट डेयरी फार्म पहुंचकर पशुपालन मंत्री ने ली तकनीक की जानकारी

रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सिंगापुर के हे गोट डेयरी फार्म का निरीक्षण कर तकनीक की जानकारी ली। उन्होंने डेयरी हाउस के प्रबंधक से राज्य के बकरी पालकों को प्रशिक्षण देने की अपील की। राज्य के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के बाद अब सिंगापुर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने लिम चू कांग, सिंगापुर में सचालित हे डेयरी गोट फार्म का निरीक्षण किया। मंत्री ने बताया कि फार्म हाउस में बकरी पालन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है। बताया कि एक हजार एकड़ में फैले गोट डेयरी फार्म में अल्पाइन, न्यूबियन, टोगनवर्ग व सानेन प्रजाति की एक हजार से अधिक बकरियां हैं। वर्तमान में 300 बकरियां दूध दे रही हैं। रोजाना एक हजार लीटर का दुग्ध उत्पादन होता है। यह दूध ऊंचे दामों पर बिक्री होता है। फार्म हाउस को पिकनिट स्पॉट के रूप में भी विकसित किया गया है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि राज्य में पशुपालन, दुग्ध उत्पादन की अपार सम्भावनायें हैं। यहां बकरी पालन को प्रमुख व्यवसाय के रूप में अपनाकर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, सिंगारपुर के पशुपालकों की तरह आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जायेगा। पशुपालकों को इसका प्रशिक्षण दिया जायेगा। इन देशों के साथ एमओयू साइन कर भविष्य में आधुनिक तकनीक से पशुपालन किया जायेगा। यहां भेड़, ऊन विकास बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी डॉ अविनाश आनंद, भारतीय उच्चायुक्त सिंगापुर के प्रोटोकॉल अधिकारी सौरभ दास, हे डेयरी के एमडी जॉन हे और ले हे शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *