किक्रेट मैच में कांग्रेस ने भाजपा को हराया
रुद्रपुर। स्व. अंकित सक्सेना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कांग्रेस ने भाजपा को छह से विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच दिलीप को चुना गया। मंगलवार को चीनी मिल खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व जिलाअध्यक्ष विवेक सक्सेना, जिलापंचायत सदस्य विनोद कोरंगा, ओमप्रकाश दुआ, जीवन जोशी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। भाजपा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 113 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कांग्रेस की टीम ने चार विकेट खोकर मैच जीत लिया। कांग्रेस की ओर से दिलीप ने 23 बॉल पर 64 रनों की पारी खेली। उन्हें मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।