छेड़छाड़ के आरोपी को भेजा जेल
रुड़की। कस्बे में दुकान पर सामान लेने गई किशोरी के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया। आरोपी इस्लाम पर दस साल की बच्ची से अश्लील हरकत करने का आरोप है। आरोप है कि किशोरी के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। किशोरी की मां ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर नामजद इस्लाम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी इस्लाम निवासी सिरचन्दी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।