कच्ची शराब सहित गिरफ्तार
रुड़की। पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे चालान करने के बाद कोर्ट में पेश कर दिया गया। नारसन पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की। जिसके कब्जे से आठ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लीला निवासी ग्राम टिकोला कलां कोतवाली मंगलौर बताया है आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।