STATE NEWS क्षेत्र पंचायत की बैठक 6 जनवरी को January 4, 2023January 13, 2023 admin 0 Comments चमोली। विकासखंड थराली में 06 जनवरी,2023 को प्रातः 11 बजे से क्षेत्र पंचायत की बैठक विकासखंड सभागार में आहूत की गई है। मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को उक्त बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देश जारी किए है।