कांवड़ियों को टक्कर मारने के मामले में मुकदमा दर्ज
हरिद्वार
रानीपुर पुलिस ने हरियाणा के कांवड़ियों को टक्कर मारकर घायल करने के मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल कांवड़ियों का उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। रानीपुर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में संजीव भट्ट निवासी कस्बा कलायत जिला कैथल ने बताया कि 22 जुलाई को गांव के पांच लोग कांवड़ लेने पहुंचे थे और फिर वापस लौट रहे थे। 24 जुलाई की रात पथरीरौ पुल से आगे धनौरी मार्ग पर एक बुलेरो चालक ने उन्हें टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में दीपक, गोलू, सुरेन्द्र, गुरमीत, सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटनास्थल से आरोपी चालक गाड़ी छोडकर भाग गया था। उन्हें पुलिस ने इलाज के लिए भेजा था, जहां से गोलू और सुरेन्द्र की स्थिति गंभीर होने पर एम्स में भर्ती कराया गया था। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी वाहन वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।