दुर्घटनाओं में कमी लाना सिर्फ पुलिस की ही जिम्मेदारी नहीं: डीजीपी
ऋषिकेश। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस ने मुनिकीरेती में कार्यशाला का आयोजन किया। डीजीपी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी से देश में सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है। दुर्घटनाओं में कमी लाने का फर्ज सिर्फ पुलिस का ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों की भी जिम्मेदारी है। ओमकारानंद इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यशाला में डीजीपी अशोक कुमार ने यातायात नियमों के प्रति छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों को जागरूक किया। कहा कि दुनियाभर में जितने हादसे होते हैं, उनका तीसरा हिस्सा सिर्फ भारत में है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में उन्होंने जनसहभागिता पर जोर दिया। बोले, हेलमेट लोगों की खुद की सुरक्षा के लिए है, न कि पुलिस के लिए। यातायात से जुड़े तमाम नियम जनसुरक्षा के लिए ही हैं। डीजीपी ने नागरिकों से वाहन चलाते वक्त यातयात के नियमों का नियमित पालन करने की अपील दोहराई। इस दौरान उन्होंने मुनिकीरेती क्षेत्र के लिए पुलिस की सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी भी दिखाई। मौके पर आईजी करण सिंह नगन्याल, एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर, एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे, यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन, एएसपी डीके डोभाल,सीओ आरके चमोली, सीओ आरके बलूनी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सिद्धार्थ कुकरेती,प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह आदि मौजूद रहे।