राजस्थान में दलित छात्र की हत्या करने वाले शिक्षक को मिले सख्त सजा

देहरादून

राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के संस्थापक व पूर्व चेयरमैन सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सरकार भगवत प्रसाद मकवाना के नेतृत्व में कई लोग बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। जिसके माध्यम से सभी ने राजस्थान के जालोर जिले में आठ वर्षीय बालक की हत्या करने वाले शिक्षक को सख्त सजा देने की मांग की। भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी इस तरह की घटना होना निंदनीय है। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने राजस्थान की प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र केसला, मदन वाल्मीकि, राजेश राजोरिया, अरुण चौहान, राकेश वाल्मीकि, राजीव राजौरी, विनोद घाघट, सोनू गहलोत, अनीता छेत्री, कृष्णा चौहान, कुमारी काजल सूद, संजू वाल्मीकि, अजय तिवारी, सोनी रावत, कमल कनौजिया, सुनील कुमार, राजेंद्र, अनिल कुमार, नीरज नगरिया, राजेंद्र मचल, दौलत मकवाना, संजय कुम मनोज कुमार, अनिल कुमार, सुनील मेहंदी, सागर, अनिल कुमार, कुलदीप कुमार, रमेश कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *