बेटियों के हक के लिए आंदोलन करेगा सुराज सेवा दल: जोशी
हरिद्वार। सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेशचंद्र जोशी ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री को ज्ञापन भेजकर नंदा देवी गौरा देवी कन्याधन योजना के कड़े नियमों में बदलाव कर पूर्व की भांति किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान रमेशचंद्र जोशी ने कहा कि कड़े नियमों के चलते पात्र बालिकाओं को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री द्वारा संबंधित विभागों को योजना के नियमों को पूर्ववत किए जाने के निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन विभागीय मंत्री के निर्देशों के बावजूद नियम जस के तस बने हुए हैं। जिसके चलते बड़ी संख्या में देवभूमि की बेटियां योजना के लाभ से वंचित रह गई हैं। ज्ञापन देने वालों में अतीक मिश्रा, वन्दना शर्मा, लक्ष्मण परिहार, मोनू, संजय, गिरीश, आशीष मिश्रा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।