पॉलिथीन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम की टीम का विरोध
हरिद्वार। नगर निगम की टीम ने हरकी पैड़ी और उसके आसपास पॉलिथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। जबकि रोड़ी बेलवाला में नगर निगम की टीम का विरोध का सामना करना पड़ा। जबकि नगर निगम की टीम ने इस दौरान नगर निगम की टीम ने 12 चालान कर 2700 रुपये का जुर्माना वसूला। नगर निगम की टीम समय समय पर पॉलिथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है। इस ही क्रम में नगर निगम की टीम में हरकी पैड़ी और उसके आसपास क्षेत्र में पॉलिथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारो के खिलाफ कार्रवाई की। नगर निगम की टीम ने जब रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में पॉलिथिन के खिलाफ कार्रवाई की तो वहां मौजूद महिलाओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया। महिलाओं ने नगर निगम की टीम को घेर लिया। लेकिन भारी विरोध के बाद भी टीम ने चालान की कार्रवाई को नहीं रोका। टीम में मौजूद सैनेट्री इंस्पेक्टर संजय कुमार और विशाल चौधरी ने बताया कि विरोध हुआ था। लेकिन चालान की कार्रवाई उसके बाद भी की गयी।