जिला स्थापना दिवस पर डीएम ने किया पौधरोपण
पिथौरागढ़। जिला स्थापना दिवस पर डीएम रीना जोशी ने स्कूली बच्चों के साथ पौधरोपण किया। शुक्रवार को नगर के भाटकोट स्थित आफीसर्स कॉलोनी में पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान डीएम जोशी सहित ग्रीन वैली व सिटी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रजातियों के फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों की उपयोगिता भी बताई। यहां उमा चिलकोटी, हंसा जोशी, ललित मोहन कापड़ी, प्रभारी ईओ एनबी पांडे, वनक्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी, उद्यान विभाग के कुंडल गिरी, रमेश चंद्र जोशी, कमल कुमार आदि मौजूद रहे।