मलेशिया जाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया
ऋषिकेश। ऋषिकेश के छह खिलाड़ी 3 से 5 मार्च तक मलेशिया में होने वाली 12वीं अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। रविवार को इन खिलाड़ियों को निर्मल आश्रम के महंत ने सम्मानित किया। रविवार को निर्मल आश्रम में इंटरनेशनल शितो रियो कराटे ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए मलेशिया जाने वाले खिलाड़ियों को आश्रम के महंत संत राम सिंह महाराज ने सम्मानित किया। कराटे कोच विश्वनाथ राजपूत ने कहा कि 3 से 5 मार्च को मलेशिया में 12वीं अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में मलेशिया, भारत, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, दुबई, म्यांमार, फिलीपीन्स, इंडोनेशिया, यूएई सहित कई देशों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।इस प्रतियोगिता में ऋषिकेश के रेडफोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से तीन खिलाड़ी प्रद्युमन सुरीरा, चिराग और ताजेन्द्र सिंह, अंकुर पब्लिक स्कूल से पार्थ अरोड़ा तथा ओंकारानन्द स्कूल से सार्थक सेमवाल और सीनियर पुरुष वर्ग में करूणानिधि पाण्डेय भी अपनी प्रतिभा दिखायेंगे। यह सभी कराटे खिलाड़ी 28 फरवरी को मलेशिया के लिये रवाना होंगे। मौके पर संस्था संरक्षक दीप शर्मा, मदनमोहन शर्मा, सूरज गुलाटी, सरोज डिमरी, अनिल किंगर, भारत अरोड़ा, सुभाष सेमवाल आदि उपस्थित रहे।