16 अप्रैल को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मार्च

रुड़की। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि ये संघर्ष वर्चस्व का संघर्ष नहीं है। बल्कि 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों की भविष्य की सुरक्षा का है। इस संघर्ष को संगठित होकर ही जीता जा सकता है। यह बात उन्होंने रविवार को रुड़की में शाखा हरिद्वार की आयोजित बैठक में कहे। जिलाध्यक्ष रोहित शर्मा की अध्यक्षता में सिंचाई अनुसंधान संस्थान रुड़की के सभागार में आयोजित बैठक में 16 अप्रैल को संवैधानिक मार्च निकालने को लेकर रणनीति तैयार की गई। जिसमें जनपद के विभिन्न शिक्षक कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे। विकास शर्मा ने कहा कि संघर्ष में प्रदेश के सभी संगठनों का पूर्ण सहयोग और समर्थन रहा है। आईटीआई के जिला सचिव दिनेश बैनर्जी ने कहा कि एनएमओपीएस ईमानदारी से पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत है। जिले का प्रत्येक कर्मचारी संघर्ष में साथ दे रहा है। बहादराबाद ब्लाक अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए सभी को एक साथ होकर आवाज उठानी होगी। बताया कि 16 अप्रैल के संवैधानिक मार्च में परिषद का प्रत्येक कर्मचारी अपनी सहभागिता करेगा। रुड़की ब्लॉक की महिला सचिव श्रद्धा हिन्दू ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली हमारा संकल्प है।
उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ रिसर्च मिनिस्टर एसोसिएशन उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने कहा कि 16 अप्रैल में स्वास्थ्य विभाग का प्रत्येक कर्मचारी अपने हिस्से के संघर्ष को करेगा। बहादराबाद राजकीय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष संदीप सैनी ने कहा कि जिस तरह सभी पुरानी पेंशन बहाली के लिए निरंतर संघर्ष कर रहे है वह अत्यंत सराहनीय है। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ रुड़की के ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों एवं कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है। जिसको सरकार ने छीना है और यह बर्दाश्त नहीं होगा।
बैठक में सदाशिव भास्कर, शरद शर्मा, धीरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, अश्वनी कुमार, सुखदेव सैनी, मीनाक्षी बालियान, सुनीता जोशी, ऋचा कटियार, मो. इकराम, बिनोद ज्ञवाली, कैलाश ध्यानी, मनोज कुमार बरछीवाल, सुमित कुमार, मनीचन्द, गुलबहार अली, बृजमोहन मौर्य, संदीप सिंह, प्रतिभा सैनी, अनिता सिंह, शिवानी राज, मुकेश आदित्य, आशीष पाल आदि मौजूद रहे।
इन्हे सौंपे दायित्व
बैठक में मनोज कुमार बरछीवाल को जिला संयुक्त मंत्री, मीनाक्षी बालियान को महिला विंग की जिला उपाध्यक्ष, ऋचा कत्याल को महिला विंग बहादराबाद की मंत्री का दायित्व भी सौंपा गया। सभी ने नए पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *