पुरानी पेंशन योजना को जल्द बहाल करे सरकार
देहरादून। नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग जोर पकड़ती जा रही है। मंगलवार को कर्मचारियों ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन के बैनर तले केंद्रीय, राज्य कर्मचारी संघ और महासंघ के कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां कर्मचारियों ने डीएम के माध्यम से पीएम को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के हित में नहीं है, इसका कर्मचारी लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। सभी कर्मचारियों को सीसीएम के तहत पुरानी पेंशन योजना के दायरे में लाने के लिए नियमावली 1972 को लागू करें और पूरे देश में पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए। कर्मचारियों ने कहा कि पेंशन एक सामाजिक सुरक्षा कवच है और राज्यों द्वारा अपने ही कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा कवच को बाजारवादी स्कीम के दायरे में लाना उचित नहीं हैं। पेंशन भारतीय संविधान की धारा-21 के तहत मौलिक अधिकार और धारा-300ए के तहत संवैधानिक अधिकार आच्छादित है। इस मौके पर नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के शाखा सचिव उग्रसेन सिंह, अध्यक्ष रमेश कुमार, जगदीश चंद्र, अशोक शर्मा, अनिल उनियाल, नीरज कुमार, नंदन बिष्ट, संजीव मनवाल, सुरेश यादव, नरेश पंत, दीपेंद्र सिंह नेगी, सीताराम पोखरियाल, मुकेश बहुगुणा आदि मौजूद रहे।