एसडीएम के आश्वासन के बाद माकपा ने धरना प्रदर्शन किया स्थगित
विकासनगर। बल्लूपुर पांवटा हाईवे पर आ रही ग्रामीणों की जमीनों के मुआवजे सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर पिछले तीन दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रशासन से वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया है। एसडीएम विकासनगर ने धरना दे रहे माकपा कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जायेगा। माकपा कार्यकर्ता पिछले तीन दिनों से विकासनगर तहसील पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे थे। गुरुवार को एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार की मौजूदगी में भूमि आध्याप्ति विभाग की माकपा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता आयेाजित की गयी। वार्ता के दौरान माकपा कार्यकर्ताओं ने एनएच से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।माकपा की ओर वार्ता में शामिल पार्टी प्रतिनिधियों ने जोरदार ढ़ंग से एनएच से प्रभावित काश्तकारों की समस्या प्रशासन के सामने रखी, तथा मांग की कि अविलंब सभी मांगों पर न्यायोचित कार्यवाही कर प्रभावितों को मुआवजा वितरण किया जाय। कहा कि गड़बड़ी करने वाले भूमाफिया एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाऐ। वार्ता में उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, कानूनगो प्रकाशबीर, विशेष भूमिआधिपत्य अधिकारी कार्यालय से नायब तहसीलदार, माकपा की ओर से राज्यसचिव सुरेंद्र सजवाण, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष कामरेड शिवप्रसाद देवली, जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित,पछवादून सचिव कमरुद्दीन, इस्लाम अली, कुन्दन सिंह, माला गुरूंग, सुधादेवली, गयूर अहमद, शिशुपाल नेगी, ब्रह्मानन्द कोठारी, गुमानसिंह, सोनू, महिला बेगम, रिषीपाल, कुन्दन, अयाज खान,जहीद अहमद,शब्बीर, इरफान ,शौकत,सुरेन्द्र सिंह, सुनहरा शामिल रहे।