पूर्व पंचायत प्रतिनिधि पर ग्रामीणों ने लगाया जमीनों को हड़पने का आरोप
विकासनगर। सभावाला क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसडीएम विकासनगर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के एक पूर्व पंचायत प्रतिनिधि ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर लोगों की करोड़ों रुपये की जमीन हड़पी है। यही नहीं ग्राम समाज की जमीनों पर भी अवैध कब्जे किये हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त पूर्व पंचायत प्रतिनिधि अधिकारियों पर नाजायज दबाव बनाकर बल्लूपुर पांवटा हाईवे पर जमीनों का मुआवजे भुगतान में मनमानी कर रहा है। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व पंचायत प्रतिनिधि कई लोगों की जमीनों को फर्जी दस्तावेज के जरिये अपने नाम करवाकर करोड़ों रुपये में जमीनों का वारा-न्यारा करवा चुका है। ग्राम समाज की जमीनों पर कब्जा कर स्कूल बनाने, स्कूल की जमीन को अपने नाम करवाने और फिर उक्त जमीनों को करोड़ों के भाव बेच रहा है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि हाल के दिनों में एनएच बल्लूवुा पांवटा के मुआवजे में भी मनमानी करवाकर कमीशनखोरी कर रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम विकासनगर से पूरे मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में साहिल, फरमान, शमदखान, शाहरुख, फारुक, फरान, वशीद, अली खान, वीरेंद्र, अलीखान आदि शामिल रहे।