सेलाकुई में युवाओं ने आजादी के मतवालों को नमन किया
विकासनगर। आजादी की जंग के महानायक सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को उनके बलिदान दिवस पर स्थानीय युवाओं ने नमन कर राष्ट्र सुरक्षा का संकल्प लिया गया। नगर पंचायत क्षेत्र में युवाओं ने कैंडल जलाकर आजादी के मतवालों को श्रद्धांजलि दी। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुखदेव फर्सवाण ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास के साथ ही आजादी के नायकों की शहादत को भूलती जा रही है। मां भारती के इन महान सपूतों का बलिदान देश के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि शहीद देश के नाम जन्मों की गाथा लिख चले गए। हर जन्म में करना है मां भारती को प्रणाम। भारत मां के लाडलों को प्रणाम। इसके साथ ही युवाओं ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के जयकारे लगाकर शहीदों को नमन किया। इस दौरान अनिल नौटियाल, सुखदेव सिंह फर्स्वाण, हरीश बेंजवाल, भगत सिंह राठौर, विजय पाल सिंह, शूरवीर सिंह चौहान, निखिल गुसाईं, नरगिस कुमार, करणपाल पुंडीर, वीर सिंह रावत, संजू सहगल, राजेश प्रधान, अक्षय गोस्वामी आदि मौजूद रहे।