बेघर हुए लोगों को दो समय का भोजन मुहैया करा रहा डॉक्टरगंज मदरसा

विकासनगर। शक्ति नहर किनारे बसी बस्ती के बेघर हुए लोगों की मदद के लिए कई लोग सामने आ रहे हैं। आशियानों पर बुलडोजर चलने के बाद चूल्हा जलाने तक के लिए जगह नहीं मिलने से परेशान लोगों को भोजन मुहैया कराने के लिए मदरसा जामिया इस्लामिया डॉक्टरगंज अपना हाथ बंटा रहा है। मदरसे में भोजन के पैकेट तैयार कर बेघर लोगों के परिवारों को भेजे रहे हैं। शक्ति नहर किनारे यूजेवीएनएल के बुल्डोजर तीन दिनों तक चली कार्रवाई के दौरान पांच सौ परिवारों के आशियान ध्वस्त हो गए थे। इन परिवारों की करीब चार हजार की आबादी बीते पांच दिनों से खुले आसमान के नीचे रात गुजार रही है। इन लोगों को सुबह शाम चूल्हा जलाने के लिए जगह नसीब नहीं हो पा रही है। जबकि कुछ लोगों के राशन भी समाप्त हो गई है। ऐसे सभी लोगों के लिए डाकपत्थर स्थित जामिया इस्लामिया मदरसा अक्षय पात्र बनकर सामने आया है। मदरसे की ओर से सुबह और शाम सभी लोगों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है। मदरसा के प्रधानाचार्य मौ. इस्लाम ने बताया कि मदरसे शिक्षक और छात्र-छात्राएं बेघर हुए परिवारों के प्रत्येक सदस्य को दो समय का भोजन पहुंचा रहे हैं। जबकि कुछ लोगों को मदरसे में ही भोजन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब तक ये लोग अपना ठौर ठिकाना नहीं तलाश लेते, तब तक दो समय का भोजन मुहैया कराया जाएगा। पाक रमजान माह में रोजे के दौरान भी प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को भोजन मुहैया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *