शांतिभंग में दो लोगों का चालान
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र के भौरी डेरा गांव में गाली गलौज के बाद दो लोगों में झगड़ा हो गया। दोनों तरफ से तीन को अंदरूनी चोट लगी। पुलिस ने दो लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया है। शनिवार को नरेश एंव विष्णु में किसी बात को लेकर गाली-गलौज हो गई। देखते ही देखते दोनों तरफ से कई लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। मारपीट शुरू हो गई। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि नरेश पुत्र मौलादत्त और विष्णु पुल नरेश निवासीगण ग्राम भौंरी डेरा का शांति भंग में चालान कर दिया है।