जिला क्रिकेट लीग- एथलीट होम एकेडमी ने जीता अपना मुकाबला
पिथौरागढ़। जिला क्रिकेट लीग के तहत द एथलीट होम क्रिकेट एकेडमी व निखिलेश्वर चिल्ड्रेन एकेडमी के बीच पहला मैच खेला गया। उप जिलाधिकारी अनुराग आर्या ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला क्रिकेट लीग शुरू हुई। पहला मुकाबला निखिलेश्वर चिल्ड्रन एकेडमी और द एथलीट होम एकेडमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए द एथलीट होम एकेडमी ने 25 ओवर्स में 8 विकेट पर 189 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में द निखिलेश्वर चिल्ड्रेन एकेडमी की टीम ने 66 रन बनाये। निखिलेश्वर चिल्ड्रन एकेडमी की ओर से नितेश खाती ने 22 , विवेक भट्ट ने 10 रनों की पारी खेली। विशिष्ठ अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के मेम्बर ऑफ गवर्निंग काउंसिल उमेश चन्द्र जोशी रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने को कहा। इस दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह, मुख्य चयनकर्ता रविन्द्र डसीला, भूपाल सिंह चुफाल, कैलाश चंद लीग के कॉर्डिनेटर पारस मुड़ेला, क्रिकेट कोच राजेन्द्र सिंह गुरौ, नवीन रावत ,बीएसएनल भारत फाइबर के राजेश पांडेय , हिमालय धामी, परीक्षित गडकोटी, सुनील दानू, नवीन पुनेठा, हेमा मेहता, रवि डसीला मौजूद रहे।