जुमे की नमाज में मांगी मगफिरत के लिए दुआएं

काशीपुर। रमजान के तीसरे जुमे की नमाज मस्जिदों में पूरी अकीदत के साथ अदा की गई। इस मौके पर अल्लाह से मगफिरत, मुल्क की तरक्की, अमन चैन की दुआएं मांगी। शुक्रवार को रमजान के तीसरे जुमे की नमाज नगर एवं देहात की मस्जिदों में अलग-अलग समय पर भारी संख्या में रोजेदारों ने अदा की। इससे पूर्व मस्जिदों में उलेमाओं ने जकात, खैरात एवं फितरे आदि के बारे में बताया। नमाज के बाद उलेमाओं ने मगफिरत, मुल्क में सुकून के लिए दुआएं कराई। प्रत्येक मस्जिद पर पुलिस बल तैनात रहा। वहीं,हल्की गर्मी के चलते रोजेदारों को प्यास की शिद्दत भी रही।
रोजेदारों ने तीसरे जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की। नगर की मस्जिदों में उलेमाओं ने तकरीर कर नमाज पढ़ाई। शुक्रवार को छोटे-छोटे बच्चों ने भी जुमे की नमाज पढ़ी। मस्जिदों के आस-पास पुलिस बल तैनात रहा।
साठ रुपये अदा करें फितरा
जसपुर। इस बार फितरे की रकम साठ रुपये तय की गई है। उलेमाओं ने नमाज के बाद नमाजियों को साठ रुपये प्रति व्यक्ति देने को कहा है। बता दें फितरा परिवार के सदस्य को देना होता है। यह रकम गरीब, बेसहारा लोग या मदरसों को दान दी जाती है। रकम के बदले लोग गेहूं चावल भी दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *