युवा वर्ग को सही दिशा देने की जरूरत: सीओ
ऋषिकेश। इंटरनेश्नल शितो रियो कराटे ऑर्गेनाइजेशन ने कराटे परीक्षा पास करने खिलाड़ियों को बेल्ट और प्रमाण पत्र बांटे। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी ने कहा कि नई पीढ़ी को सही दिशा देने की जरूरत है, उनकी सहभागिता खेलों में बढ़ाई जानी चाहिए।
रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश कार्यालय यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी ने इंटरनेश्नल शितो रियो कराटे ऑर्गेनाइजेशन द्वारा बीती जनवरी माह के कराई कराटे परीक्षा को पास करने वाले खिलाड़ियों को कराटे बेल्ट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि तीर्थनगरी ऋषिकेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आज के युवा वर्ग को एक सही दिशा देने की जरूरत है। खेलों से ज्यादा अच्छा मार्ग कोई नहीं है जिससे उनकी प्रतिभा निखरती है और वह मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं।
इंटरनेश्नल शितो रियो कराटे ऑर्गेनाइजेशन के मुख्य प्रशिक्षक विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि जनवरी माह में हुई परीक्षा पास करने वालों में तन्वी, आध्या पराशर, केयान, ओम, शिल्पा को येलो बेल्ट, कृषानु झा को ओरेन्ज बेल्ट, कृष्णा व हरि चौहान को जूनियर ग्रीन बेल्ट दी गई है।
बीते दिनों मध्य प्रदेश के देवास में आयोजित राष्ट्रीय जु-जित्सू प्रतियोगिता में पदक पाने वाले ऋषिकेश के पार्थ अरोड़ा और समर्थ गोस्वामी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक मदनमोहन शर्मा, कोतवाली ऋषिकेश प्रभारी खुशीराम पाण्डेय, एसआई अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे।