शिक्षा से होगा वंचित समाज का उत्थान

 

विकासनगर। जौनसार बावर वंचित समाज उत्थान समिति की त्रैमासिक बैठक रविवार को रामताल गार्डन में बैठक संपन्न हुई। बैठक में समाज के उत्थान को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। समिति के अध्यक्ष गोपाल वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक में दलित समाज के उत्थान को लेकर विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। अध्यक्ष ने कहा कि समिति समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए कार्य करेगी। समिति जौनसार बावर प्रत्येक गांवों में जाकर समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वंचित समाज का उत्थान सिर्फ शिक्षा के माध्यम से ही हो सकता है। शिक्षित युवा खुद का भविष्य सुरक्षित करने के साथ ही समाज को भी नई राह दिखा सकता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण और स्वच्छता के प्रति भी ग्रामीण स्तर पर कार्य करना समिति की प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि आगामी जून माह में समिति द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें समाज के प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष सुभाष, महासचिव जगदीश कुमार, प्रभु राज, जयपाल सिंह, नरेश कुमार, बैशाखू राम, शांति, एसआर सागर, किशन कुमार, रमेश सागर आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *