नये वार्डों से कमर्शियल टैक्स वसूलने का कांग्रेस ने किया विरोध

देहरादून। कांग्रेस ने नगर क्षेत्र के नए वार्डों में कॉमर्शियल भवनों का टैक्स वसूलने का विरोध किया। आक्रोशित कांग्रेसियों ने नगर निगम पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने नगर आयुक्त से मिलकर दस साल तक टैक्स में छूट देने समेत अन्य मांगों के निराकरण की मांग की है। चेताया कि यदि मांगें नहीं मानी जाती है तो कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी। गुरुवार को कांग्रेसी पूर्व विधायक राजकुमार और पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में नगर पहुंचे। यहां प्रदर्शन करने के बाद नगर आयुक्त मनुज गोयल से मिले। पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि सरकार ने दस साल तक नए वार्डों में हाउस टैक्स में छूट देने का वायदा किया था। लेकिन नगर निगम कॉमर्शियल भवनों से टैक्स वसूल रहा है, जो लोग टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं, उन पर पेनाल्टी लगाई जा रही है। नए वार्डों में स्ट्रीट लाइटें नहीं लग पा रही हैं, कूड़ा उठान की व्यवस्था नहीं है, सड़कों पर बने गड्डे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं, सीवर लाइन का बहुत धीमि गति से चल रहा है, निगम की जमीन पर कब्जे हो रहे हैं, जिससे जोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि निगम की ओर से विकास कार्यों के लिए 23 करोड़ के टेंडर हो चुके हैं, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया। बरसाती सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन अभी तक नालों की सफाई नहीं हो पाई। पूर्व विधायक राजकुमार ने नगर क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग की है। उन्होंने खुले कूड़ेदानों को अंडरग्राउंड करने, डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए फागिग करने की मांग की है। इस मौके पर पार्षद हरि प्रसाद भट्ट, कोमल वोहरा, दीप वोहरा, कोमल वोहरा संगीता गुप्ता, अनुप कपूर, अर्जुन सोनकर, सविता सोनकर, मुकेश सोनकर, मीना रावत, ऐतात खान, इलियाश अंसारी, शिवानी थपलियाल मिश्रा, शांति रावत, निधि, मंजुला तोमर, मोहन गुरुंग सचिन थापा, आयुष गुप्ता, महेंद्र रावत बब्बी, अमित भंडारी, निखिल कुमार, आनंद त्यागी, सुनिल बांगा, मनोज कुमार, राहुल, रोबिन पंवार, राहुल प्रताप लक्की, राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *