जीएसआर और मैक्स क्रिकेट एकेडमी ने जीते मुकाबले
देहरादून। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग में जीएसआर क्रिकेट एकेडमी और मैक्स क्रिकेट एकेडमी ने अपने-अपने मैच जीते। रामराज क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को पहला मैच तनुष क्रिकेट एकेडमी और मैक्स क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। तनुष क्रिकेट एकेडमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.1 ओवरों में 146 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई। मैक्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से दीपक बिष्ट ने तीन, अक्षत और दीपक ने 2 -2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैक्स क्रिकेट एकेडमी ने 30.4 ओवर में आठ विकेट खोकर जीत गई। जिसमें रूद्र ने 49 रन, दिव्यांशु थपलियाल ने 27 रन का योगदान दिया। मैक्स एकेडमी ने दो विकेट से मुकाबला जीता।
दूसरा लीग मैच हरिपुर क्रिकेट क्लब और जीएसआर क्रिकेट एकेडमी के मध्य एमएएमएस क्रिकेट ग्रांउड पर खेला गया। हरिपुर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते 124 रन का लक्ष्य रखा। जीएसआर क्रिकेट एकेडमी की ओर से मो. रजा, कैफ़, कृष्णा कुमार और देवांश ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएसआर क्रिकेट एकेडमी ने 17.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर जीत हासिल की। जिसमें अभिनव ने नाबाद 67 रन, गौरव कटियार ने 21 रन बनाए। जीएसआर क्रिकेट एकेडमी ने आठ विकेटों से जीता।