युवाओं को वेतन दिए बगैर होटल से निकालने का विरोध
देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने सहस्त्रधारा रोड स्थित एक होटल के खिलाफ प्रदर्शन किया। बेरोजगारों ने होटल से 11 युवाओं को बिना वेतन दिए नौकरी से निकालने का आरोप लगाया। होटल प्रबंधन ने दो दिन के भीतर कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत करवाया। अध्यक्ष बॉबी पंवार ने बताया कि सहस्त्रधारा पर एक होटल पिछले साल नवंबर में खुल गया था। कुछ महीने बाद होटल प्रबंधन ने 11 युवाओं को बिना वेतन दिए नौकरी से निकाल दिया था। इसके साथ ही होटल में ड्यूटी के दौरान एक युवक का हाथ कट गया था, लेकिन युवक को उपचार का खर्चा नहीं दिया। बताया कि होटल प्रबंधन ने दो दिन के भीतर कार्यवाही का आश्वासन दिया है, जिस पर बेरोजगार शांत हुए हैं। बताया कि यदि युवाओं को वेतन नहीं दिया जाता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष राम कंडवाल, नितिन दत्त, मोहन कैंतुरा, सचिन वर्मा, लूसन टोडरिया, विशाल चौहान, मोहित डिमरी आदि मौजूद रहे।