होटल को लेकर तलब की जांच रिपोर्ट
देहरादून। लाडपुर स्थित चाय बागान की सीलिंग की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में एडीएम डॉ शिव कुमार बर्णवाल ने एसडीएम सदर और तहसीलदार से जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए रिमांइडर भेजा है। अधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी एक होटल के निर्माण, भूमि की खरीद फरोख्त को लेकर रिपोर्ट मांगी गई थी। लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं मिली है। इसलिए रिमांइडर भेजा गया है। उपरोक्त मामले की एडीएम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।