पौड़ी में 15 केंद्रों पर होगी वन दरोगा भर्ती परीक्षा
पौड़ी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कर 11 जून को अयोजित होने वालर वन दरोगा भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम पौड़ी डॉ अशीष चौहान ने संबंधित अफसरों के साथ बैठक की। इस परीक्षा के लिए पौड़ी जिले में 15 परीक्षा केंद्र बनाएं गए है, इनमें 4194 परीक्षार्थी शमिल होंगे।
मंगलवार को आयोजित इस बैठक में परीक्षा को संपनन्न कराने के लिए आयोग के जो भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनका अक्षरशः पालन करने के निर्देश संबंधित अफसरों को डीएम ने दिए। परीक्षा केंद्रों के आस-पास 100 मीटर की परिधि में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि वन दरोगा की परीक्षा के लिए पौड़ी में 6 जबकि श्रीनगर में 9 केंद्र बनाएं गए है। बैठक में एसडीएम पौड़ी मुक्ता मिश्र, मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ आनन्द भारद्वाज, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र के साथ ही आयोग के सदस्य व पुलिस अफसर भी मौजूद रहे।