कोविड-19 कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण
सहारनपुर
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे सहारनपुर कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के बाद संबंधित अधिकारियों से कहा कि संक्रमित मरीजों को आक्सीजन की कोई किल्लत न हो। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का यूपी ने पूरी तैयारी के साथ सामना किया प्रदेश सरकार कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में जुटी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कलक्ट्रेट में नवनिर्मित कोविड-19 कमांड एवं कंट्रोल का जायजा लेने पहुंचे है । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उनका हेलीकाप्टर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर दोपहर 1ः45 पर उतरा, जहाँ भाजपा सांसद प्रदीप चैधरी और विधायकों व जिलाध्यक्ष के साथ साथ जिलाधिकारी, एसएसपी द्वारा उनका स्वागत किया गया।