सोमवार से 23 जिलों में होगा 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन, प्रशासन ने शुरू की तैयारी
लखनऊ
उत्तर प्रदेश में कोरोना के नये मरीजों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना के कुल 15747 नये मामले सामने आए जबकि 26174 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इस बीच प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि 17 मई से राज्य में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन का अभियान 23 जनपदों में चलेगा।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 193815 है। अब तक 1385855 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 86.8 फीसदी है। राज्य में अब तक 11382604 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और 3054258 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 312 मौतें हुई हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 1464 नये केस मेरठ में मिले हैं। लखनऊ में 900, कानपुर नगर में 344, वाराणसी में 587, गौतमबुद्ध नगर में 718, गोरखपुर में 567, गाजियाबाद में 527, बरेली में 483, मुरादाबाद में 359, मुजफ्फरनगर में 386, मथुरा में 463, शाहजहांपुर में 424 तथा देवरिया में 630 नये केस मिले हैं।
15 अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट शुरू
दूसरी तरफ अपर मुख्य सचिव सूचना डा. नवनीत सहगल ने बताया है कि प्रदेश में आक्सीजन की सप्लाई को लगातार बढ़ाया जा रहा है। वातावरण से ऑक्सीजन बनाने के प्लांट लगाए जा रहे हैं। राज्य के 377 अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाने का काम तेजी से चल रहा है। 15 अस्पतालों में प्लांटों से आक्सीजन उत्पादन शुरू हो गया है।