पुलिस ने 110 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी पकड़ा

रुद्रपुर। पुलभट्टा पुलिस ने 110 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक हजार रुपये नगद और एक मोबाइल बरामद कर उसकी बाइक को सीज कर दिया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रविवार शाम पुलभट्टा पुलिस गौला नदी के पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने किच्छा की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। बाइक सवार के भागने पर पुलिस ने उसे पीछा कर रोक लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 110 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना नाम जसविन्दर सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी बमनपुरी भागीरथ शारदापुरी पूरनपुर, जिला पीलीभीत बताया। आरोपी ने बताया कि वह काफी समय से स्मैक की तस्करी कर रहा है। पकड़ी गई स्मैक वह बरेली से लेकर आ रहा था। वह इसे ग्राम दरऊ के रास्ते सितारंगज बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस टीम में एसआई पवन जोशी, सुरेश पसबोला, हेड कांस्टेबल धरमवीर सिंह, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह और चारू पंत रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *