आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें विभाग: प्रेमचंद अग्रवाल

ऋषिकेश। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गौहरीमाफी में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने पानी से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को जल्द बाढ़ सुरक्षा कार्य करने को कहा। गुरुवार को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ गौहरी माफी में बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया। उन्हेंने यहां जलभराव से हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने यहां पहले से टूटी हुई सड़क को आपदा प्रबंधन के बजट से बनाने के लिए दूरभाष पर डीएम सोनिका से बात की। उन्होंने गौहरीमाफी और खदरी में सौंग नदी और गंगा की बाढ़ से बचाव के लिए बाढ़ सुरक्षा कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों को बाढ़ सुरक्षा के लिए चेनेलाइजेशन के कार्य को शुरू करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें, जिससे जनता को खतरे से बचाया जा सके।
मौके पर उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, उप निदेशक राजाजी नेशनल कहकशा, रेंजर मोतीचूर आलोकी, सिंचाई विभाग के उप खंड अधिकारी अनुभव नौटियाल, सहायक अभियंता लोनिवि सतीश सिंह, कनिष्ठ अभियंता लक्ष्मी कांत गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता लोनिवि कुलदीप, ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल, प्रधान सागर गिरी, राजेश जुगलान, जिला मंत्री गणेश रावत, रमेश कंडारी, शांति प्रसाद थपलियाल, सुमन रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *