कांवड़ यात्रा : गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर बढ़ने लगे कांवड़िये
ऋषिकेश। बीते 10 दिनों से चल रही कांवड़ यात्रा अपने चरम पर पहुंच गई है। कांवड़िये अब पवित्र गंगाजल लेकर अपने शिवालय की ओर बढ़ रहे हैं। हाईवे पर लौट रहे शिव भक्तों का जगह-जगह स्वागत और सेवा हो रही है। गुरुवार को सड़कों पर डाक कांवड़ियों की भागमभाग लगी रही। शिवालायों में जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों के लौटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। डाक कांवड़ के जत्थों में शामिल शिवभक्त एक-एक कर गंगाजल लेकर भागते नजर आए। गुरुवार को नीलकंठ महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। शिव भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगीं। इसके साथ ही शहर का मुख्य मार्ग पूरे दिन डाक कांवड़ियों के हवाले रहा। बाइकों के अलावा डाक कांवड़ लेकर शिवभक्त मंजिल की तरफ तेजी से दौड़ते रहे। गुरुवार शाम छह बजे बाद डाक कांवड़ लेकर आने वाले शिवभक्तों की संख्या में कमी दिखी। लेकिन लौटने वाले कांवड़ियों की संख्या काफी रही। शुक्रवार को भी लौटने वाले शिवभक्तों की संख्या अधिक रहेगी। हांलाकि पश्चिमी यूपी से आने वाले कांवड़ियों की संख्या में अब इजाफा हो गया है। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार को कांवडियों की भीड़ रही। लेकिन अब लौटने वाले कांवडियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। हांलाकि पश्चिमी यूपी से अभी बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुंच रहे हैं।