सोलर लाइट से जगमग होंगे ग्रामीण इलाके

चम्पावत। चम्पावत जिले के ग्रामीण इलाके सोलर लाइट से जगमग होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में उजाला करने को 300 से अधिक सोलर लाइट लगाई जाएंगी। इसके लिए उरेडा को 34.34 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्र में हजारों की आबादी को सहूलियत मिल सकेगी।
जिले के ग्रामीण इलाकों में सोलर लाइट से जगमग किया जाएगा। इसके लिए उरेडा को खनिज न्यास निधि से पहली किस्त के रूप में 34.34 लाख रुपये दिए गए हैं। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि चम्पावत ब्लॉक के दियूरी गांव में तीन लाख रुपये से 24 सोलर लाइट लगाई जाएंगी। रियासी बमनगांव में 20 सोलर लाइट के लिए 2.16 लाख रुपये दिए गए हैं। झालाकुड़ी गांव में 15 सोलर लाइट लाइट लगाने को 1.62 लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं। नौलापानी में 3.24 लाख रुपये की 30 सोलर लाइट दी जाएगी। सैलानीगोठ में 1.62 लाख रुपये से 15 सोलर लाइट लगेंगी। बाराकोट ब्लॉक के सूंगरखाल में 35 सोलर लाइट को 3.78 लाख रुपये दिए गए हैं। बेट्टा, रैघाव, बौतड़ी, सिंगदा, बैड़ा बैडवाल और कामाज्यूला में दस-दस सोलर लाइट के लिए एक-एक लाख रुपये दिए गए हैं। लोहाघाट ब्लॉक के विविल, मल्ला खाईकोट, तल्ला खाईकोट और निडिल गांव में 25-25 सोलर लाइट के लिए 2.70-2.70 लाख रुपये दिए गए हैं। इसके अलाव दुधौरी गांव में 1.62 लाख रुपये से 15 सोलर लाइट लगाई जाएंगी। गांवों में सोलर लाइट लगने से हजारों की आबादी को सहूलियत मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *