बीईजी में कारगिल विजय दिवस मनाया
रुड़की। बीईजी में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों के बलिदान को याद किया गया। अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन विजय सैनिकों के साहस, वीरता और बलिदान की याद दिलाता है। कारगिल युद्ध साठ से अधिक दिनों तक लड़ा गया। आज ही के दिन 1999 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल की। कारगिल युद्ध के शहीदों की याद में समूह युद्ध स्मारक में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान ब्रिगेडियर राजेश सिंह, ब्रिगेडियर के. श्यामसुंदर, कर्नल संजीव सिंह, ले. कर्नल एके चौहान आदि मौजूद रहे।