फ्लाईओवर से बाइक गिरी नीचे, कांवड़िए की मौत
रुड़की। डाक कांवड़ लेकर बाइक से वापस लौट रहे एक युवक की बाइक फ्लाईओवर पर अनियंत्रित होकर सीधे नीचे जा गिरी। जिसमें बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हुई है। पुलिस ने घायल युवती को उपचार के लिए रुड़की चिकित्सालय पहुंचाया है, जहां से उसे हायर सेंटर भेज दिया गया है। मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी आर्यन गर्ग (21) प्रिया चौहान के साथ एक बाइक पर सवार होकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। जैसे ही वह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बने फ्लाईओवर पर पहुंचा तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सीधे नीचे जा गिरी। हादसे में आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रिया चौहान गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर मंगलौर कोतवाली के एसएसआई रफत अली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद प्रिया चौहान को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक और घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है।